झलोगी से कुल्लू तक फंसीं 2000 गाड़ियाें को मंडी की तरफ निकाला

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 10:41 PM (IST)

पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी-कुल्लू मार्ग पर झलोगी टनल के पास काफी बड़ा लैंडस्लाइड के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे पंडोह मंडी की तरफ  से कुल्लू-मनाली की तरफ गाड़ियों को भेजा गया। एएसपी सागर चंद ने बताया कि पंडोह-मंडी की तरफ कुल्लू जाने वाली लगभग 1800 गाड़ियां फंसी हैं और कुल्लू की तरफ से आने वाली लगभग 2000 गाड़ियां हैं जिन्हें शुक्रवार सायं तक भेज दिया गया है। ट्रैफिक क्लीयर करने के बाद पंडोह की तरफ से कुल्लू को गाड़ियां भेजी जाएंगी। 

एएसपी ने बताया कि समयसारिणी कोई भी निश्चित नहीं की गई है। सारा ट्रैफिक क्लीयर करने के बाद ही नई समयसारिणी बनाई जाएगी। पंडोह डैम से लेकर झलोगी तक रास्ता काफी जगह डबललेन कर दिया गया है और मंडी-पंडोह मार्ग को भी डबललेन करने का कार्य चला हुआ है। जल्द ही दोनों रास्तों को डबललेन कर दिया जाएगा। पंडोह-कैंची मोड़ नैशनल हाईवे का टूटा रास्ता भी बनाने का कार्य शुरू हो गया है। झलोगी के पास अब रात को टावर लाइट लगवा कर ट्रैफिक गुजारा जाएगा। बता दें कि झलोगी में पहाड़ी से धूप में भी भारी -भरकम चट्टानें और मलबा सड़क पर गिर रहा था, जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियां का लंबा जाम लग रहा था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News