Solan: गाड़ी की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:06 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू थाना के तहत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में दीप कुमार निवासी, जिला राजौरी जम्मु व कश्मीर हाल कर्मचारी पवन कुमार ठेकेदार सूद एण्ड कम्पनी रोपड़ पंजाब के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि करीब 3 बजे परवाणू से सोलन लेन में एक स्कुटी को उसके पीछे आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। आवाज सुनकर वह भी मौके पर पहुंचा। उसके साथ अन्य कर्मचारी पवन कुमार भी था। उन्होंने देखा कि एक स्कुटी सड़क किनारे गिरी हुई थी व उसके साथ एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था।
उसे परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम रत्तन (66) पुत्र राम शरण निवासी गांव सिहारडी मुसलमाना, डाकघर धर्मपुर के रूप में हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।