Kangra: चिट्टे की खेप और नकदी के साथ स्कूटी सवार युवक गिरफ्तार, जानें पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा आराेपी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:59 PM (IST)

डमटाल: पुलिस थाना डमटाल की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चक्की खड्ड क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक को 10.85 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) और कुछ नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र गुरभजन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार काे डमटाल पुलिस थाना की एक टीम सादे कपड़ाें में क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब टीम छन्नी के नजदीक चक्की खड्ड पहुंची, तो वहां एक स्कूटी पर सवार युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। पुलिस टीम ने शक के आधार पर स्कूटी को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10.85 ग्राम चिट्टा और कुछ नकदी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत नशीले पदार्थ और नकदी को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह नशा कहां से खरीदा था और इसे कहां बेचने की फिराक में था।