शिमला: पुलिस ने पकड़ा 6.29 ग्राम चिट्टा, मोहाली के युवक सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 06:51 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कड़ी में पुलिस ने मोहाली पंजाब के एक युवक सहित 2 आरोपियों को चिट्टे के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना ढली के तहत स्पैशल सैल की एक टीम सांगटी, संजौली में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास गश्त पर निकली हुई थी तो इसी दौरान उसने अभय करण सिंह (30) पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी कंवर निवास इंजन घर सांगटी संजौली शिमला और सिमरनजीत सिंह (24) पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी फ्लैट नंबर-1204 ब्लॉक-एस-हरभजन विहार सैक्टर-114 मोहाली एसएएस नगर के कब्जे से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है और इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लीकेंज के बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News