तेज हवा में भटके 2 पैराग्लाइडर पायलट, तलोगी में ब्यास नदी किनारे सुरक्षित उतरे

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 08:56 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में 5 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस मौसम के बदलाव से जहां कृषि व बागवानी का क्षेत्र प्रभावित हो रहा है तो वहीं पर्यटन क्षेत्र को भी इससे नुक्सान उठाना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगीं और ऐसे में 2 पैराग्लाइडर पायलट भी अपना रास्ता भटक गए। गनीमत यह रही कि दोनों पैराग्लाइडर गांधीनगर के सामने तलोगी में नदी किनारे सुरक्षित उतर गए अन्यथा तेज हवा के कारण कोई हादसा भी पेश आ सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार पीज की पहाड़ी से 3 पैराग्लाइडर पायलटों ने ढालपुर मैदान के लिए उड़ान भरी लेकिन तेज हवा के चलते वे अपनी दिशा भटक गए, ऐसे में एक पैराग्लाइडर वापस पीज की ओर रवाना हो गया और वहां पर सुरक्षित उतर गया लेकिन 2 पैराग्लाइडर काफी देर तक नीचे उतरने के लिए मशक्कत करते रहे। इसके बाद वे दोनों पैराग्लाइडर गांधीनगर के सामने तलोगी में नदी के किनारे सुरक्षित उतर गए। स्थानीय युवकों  द्वारा बनाया गया वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले भी तेज हवा के कारण एक पैराग्लाइडर पायलट दिशा भटक गया था और वह कलेहली गांव में खेतों में सुरक्षित उतर गया था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News