Mandi: बल्द्वाड़ा में 23.88 ग्राम चिट्टे और 48.42 ग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 05:21 PM (IST)

बल्द्वाड़ा: पुलिस थाना हटली की टीम ने वीरवार रात को बल्द्वाड़ा में बड़े नशा तस्करों को दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नीरज ठाकुर उर्फ निजु पुत्र चमन लाल गांव कारनी, डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी और उसका दोस्त नवदीप राणा उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण लाल गांव चन्यानी, डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा काफी लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसी के चलते पुलिस ने नीरज और नवदीप राणा के घर में छापामारी कर 48.42 ग्राम चरस व 23.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस की मामले में कार्रवाई जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News