पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली सफलता, चरस व अफीम के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 10:01 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के अंतर्गत रघुनाथपुरा के साथ लगते पडगल गांव में पुलिस ने 2 लोगों को चरस व अफीम के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल संजीव पुंडीर की अगुवाई में पुलिस की एक टीम गश्त करते हुए पडगल गांव से गुजर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वहां मौजूद 2 लोगों के पास नशीला पदार्थ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 9.98 ग्राम चरस और 4.90 ग्राम अफीम बरामद हुई। टीम द्वारा पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम गंगादत्त निवासी सगीरठी व दूसरे ने अपना नाम प्रीतम निवासी पंदोह बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News