मंडी में बस सवार व जोगिंद्रनगर में सब्जी विक्रेता से चरस की खेप बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 09:09 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला के तहत 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 677 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला मामला पुलिस थाना औट में एएसआई राम सिंह पुलिस थाना औट के रुक्के पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी पर झलोगी में मौजूद थे तो बस की जांच करने पर उसमें सवार सुमित राणा पुत्र गौरी दत्त निवासी सलांग डाकघर टिक्करू तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के कब्जे से 263 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि  की है।

गश्त के दौरान 414 ग्राम चरस बरामद

उधर, जोगिंद्रनगर पुलिस ने गश्त के दौरान 414 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर पुलिस नैशनल हाईवे पर हराबाग के नजदीक नाग देवता मंदिर के पास वाहनों की जांच कर रही थी कि तभी सूचना मिली कि मनोज कुमार (30) निवासी गांव बदन डाकघर हराबाग जोगिंद्रनगर नैशनल हाईवे पर सड़क के किनारे तिरपाल का टैंट लगाकर सब्जियां व फल बेचने के साथ-साथ चरस का धंधा भी करता है जिस पर मनोज कुमार के उपरोक्त तिरपाल की तलाशी ली गई तो तिरपाल के नीचे क्रेट व डिब्बों में सब्जियां व सेब रखे पाए गए और उनके बीच एक कैरी बैग निकला, जिसमें 414 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News