HPU : 1921 उम्मीदवारों ने दी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, 25 विभागों में भरी जाएंगी 173 सीटें

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 10:16 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा पीएचडी की सीटें भरने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1921 उम्मीदवार बैठे। मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्रोंं पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। यह प्रवेश परीक्षा 25 विभागों में पीएचडी की 173 सीटें भरने के लिए आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 2927 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें 1921 उम्मीदवारों ने ही यह प्रवेश परीक्षा दी जबकि शेष अनुपस्थित रहे। अब इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आगामी 2 से 3 सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 

यह प्रवेश परीक्षा गणित विषय में पीएचडी की 7 सीटें, फिजिक्स विषय में 16, कैमिस्ट्री विषय में 8, बायो-टैक्रोलॉजी विषय में 7, बॉटनी में 6, कम्प्यूटर साइंस विषय में 12, समाज शास्त्र विषय में 2, सोशल वर्क विषय में 1, लॉ विषय में 3, प्रबंधन विषय में 6, कॉमर्स विषय में 9, मनोविज्ञान विषय में 5, अंग्रेजी विषय में 15, राजनीतिक विज्ञान विषय में 10, हिन्दी विषय में 8, इतिहास विषय में 5, शारीरिक शिक्षा विषय में 7, पर्यटन विषय में 6, पत्रकारिता विषय में 1, सतत ग्रामीण विकास विषय मेें 4, विजुअल आर्ट्स विषय में 3, शिक्षा विषय में 24, संगीत विषय में 5, लोक प्रशासन विषय में 3, योगा स्टडीज विषय में 1 और संस्कृत विषय में 5 सीटों के लिए हुई है। 

विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रोंं में प्रवेश परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हुई। प्रवेश परीक्षा में 1921 उम्मीदवार बैठे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News