कांगड़ा में कोरोना के 18 नए मामले, 118 मरीज हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 09:02 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 18 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 118 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को नगरोटा बगवां के 42 व 58 वर्षीय व्यक्ति, 48 व 47 वर्षीय महिला व 17 साल की युवती व 20 वर्षीय युवक, मारंडा के 55 वर्षीय व्यक्ति, एसबीआई योल की 34 वर्षीय महिला, बल्लाह अरला के 49 वर्षीय व्यक्ति, ज्वालामुखी के वार्ड नंबर-5 से 19 वर्षीय युवक, चुहलन हरनेरा की 27 वर्षीय युवती, दाड़ी धर्मशाला के 28 वर्षीय युवक, अप्पर भरमोली के 62 वर्षीय व्यक्ति, लोअर भलवाल के 42 वर्षीय व्यक्ति, नटेड़ के 80 वर्षीय व्यक्ति, सौंठ नैहरनपुखर के 29 वर्षीय युवक और खैरा पालमपुर की 75 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि जिला में अब तक कोरोना के कुल 7570 मामले सामने आ चुक हैं, जिसमें 614 एक्टिव हैं। वहीं 6775 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा 181 पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News