हिमाचल में 1667 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 3136 लोगों को मिलेगा रोजगार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 11:15 PM (IST)

सिंगल विंडो बैठक में सरकार ने दी मंजूरी, 14 उद्योगों में होगा निवेश
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में 1667.73 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है। निवेश के इन प्रस्तावों से राज्य में 3136 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इनमें नए स्थापित होने वाले उद्योगों में 1787 व एक्सपैंशन वाले उद्योगों में 1349 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह निर्णय सिंगल विंडो बैठक में लिया गया। यह निवेश 14 उद्योगों में निवेश करने से आएगा। इसके लिए 45 एकड़ सरकारी एवं 107.03 बीघा निजी भूमि पर उद्योग स्थापित होंगे।
इन उद्योगों में निवेश के प्रस्तावों को मिली मंजूरी
जानकारी के अनुसार जिन उद्योगों में निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है, उनमें मै. मैनकाइंड फार्मा पांवटा साहिब, मै. सिपला लिमिटेड बद्दी, मै. राजश्री फैबरिक त्रिलोकपुर, मै. ईवा ग्रो प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, मै. रुचिरा प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग कालाअंब, मै. ओकाया ईव प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, मै. दंसक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़, मै. बेटा ड्रग्स लिमिटेड नालागढ़, मै. टोरक्यू फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, मै. पेसबायोटैक फार्मा इंडिया लिमिटेड पुरुवाला, मै. फ्रंटियर एलोय स्टील लिमिटेड जंबूखाला (पांवटा साहिब), मै. ए.एन.एम. लाइफ प्राइवेट कालाअंब, मै. पायोनियर कालाअंब और मै. व्यूनाऊ इंफोटैक प्राइवेट लिमिटेड नादौन शामिल हैं। इनमें 5 उद्योग ऐसे हैं, जिनको जमीन की आवश्यकता नहीं है यानी प्रदेश में पहले से चल रहे ऐसे उद्योगों की एक्सपैंशन होनी है। इस तरह प्रदेश में फार्मा के साथ स्टील व प्लास्टिक जैसे उद्योग काम करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here