स्वारघाट : कौड़ावाली में 15 फुट अजगर देख लोगों में मची अफरा-तफरी, पंजाब से सपेरे बुलाकर पकड़ा
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:52 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के चंगर क्षेत्र की पंचायत कौड़ावाली के वार्ड नंबर-2 में एक भारी भरकम अजगर दिखने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। करीब 15 फुट लम्बा यह अजगर घर के बाहर बनी नाली में सुस्ता रहा था। अजगर होने का पता चलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन किसी की भी अजगर को पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई। थोड़ी देर बाद स्थानीय वन कर्मियों को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन अजगर का साइज देखकर वन कर्मियों ने भी उनको स्नेक कैचर की कोई स्पैशल ट्रेनिंग न देने का हवाला देकर हाथ खडे़ कर दिए। बाद में पंजाब से सपेरों को बुलाकर अजगर को पकड़कर बोरे में बंद करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here