हिमाचल में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 853 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के चलते 13 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 5 की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी, 4 की टांडा मेडिकल कॉलेज, 2 की आईजीएमसी व 2 की मौत सोलन जिला में हुई है। बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में हमीरपुर के टिकरू बरोट के 84 वर्षीय वृद्ध व हमीरपुर के ही 66 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू के वार्ड नंबर-9 हनुमानी बाग के 74 वर्षीय व्यक्ति, खनियारा धर्मशाला के 54 वर्षीय व्यक्ति व मंडी के बल्ह के सियोहल निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

जिला कांगड़ा में पालमपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के निशाम बाडो के 84 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के 74 वर्षीय व इंदौरा के चलौर के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। आईजीएमसी में ठियोग के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति, जतोग कैंट के जवान की मौत हुई है। सोलन जिला के नालागढ़ में 95 वर्षीय व्यक्ति व एमएमयू कुमारहट्टी में भर्ती कंडाघाट के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हुई है।

प्रदेश में मंगलवार को 853 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 261, मंडी के 190, कांगड़ा के 80, कुल्लू के 72, लाहौल-स्पीति के 47, हमीरपुर के 41, ऊना के 38, सोलन के 35, बिलासपुर के 33, चम्बा के 31, सिरमौर के 17 व किन्नौर के 8 लोग शामिल हैं। प्रदेश में मंगलवार को 463 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 35729 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 7150 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News