हिमाचल में इस दिन तक लागू रहेगा वन-वे ट्रैफिक, जानें नया रूट
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:41 AM (IST)

मंडी, (नीलम): त्यौहारी सीजन के मद्देनजर और धनतेरस के अवसर पर मंडी शहर में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मंडी पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। 18, 19 व 20 अक्तूबर को नगर में प्रमुख मार्गों पर एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। इसमें न्यू विक्टोरिया पुल पर गांधी चौक की तरफ से पुरानी मंडी या खलियार जाने वाले व महामृत्युंजय मंदिर की ओर से आई.टी.आई. चौक की दिशा में जाने वाला यातायात न्यू सुकेती पुल से केवल एक दिशा में चलेगा।
इसके अलावा आई.टी.आई. चौक से महामृत्युंजय मंदिर होते हुए बाजार की दिशा जाने वाले वाहनों का संचालन ओल्ड सुकेती पुल से एक दिशा में किया जाएगा। एस.पी. ने कहा कि इस यातायात व्यवस्था का उद्देश्य उक्त दिनों में नगर के भीतर यातायात को सुगम बनाना और जाम की स्थिति से बचना है।