हिमाचल में हादसा: जानवर को बचाते समय सड़क किनारे पलटा ट्रक

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सिरमौर ज़िले के नाहन मुख्यालय को राज्य की राजधानी शिमला से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए पर बीती देर रात एक अनोखी दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह घटना पच्छाद उपमंडल के सराहां के पास टिक्कर इलाके में हुई, जहाँ गत्ते से लदा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मालवाहक ट्रक नाहन से सोलन की दिशा में जा रहा था। सराहां बाईपास को पार कर जैसे ही गाड़ी टिक्कर के करीब पहुँची, अचानक एक बिल्ली सड़क के बीचों-बीच आ गई। जानवर को बचाने की कोशिश में ट्रक चालक ने तेज़ी से ब्रेक लगाई, जिससे गत्ते से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

गनीमत यह रही कि इस गंभीर हादसे में चालक और क्लीनर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें तत्काल सराहां स्थित सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हादसे की खबर मिलते ही पच्छाद पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घटना की जाँच शुरू की। पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News