हिमाचल में कोरोना से 13 लोगों की मौत, एसपी बिलासपुर सहित 832 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 10:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 832 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना से आईजीएमसी में 5, टांडा मेडिकल कॉलेज में 2, नेरचौक में 2, चौपाल, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सोलन जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आईजीएमसी में जियानगर अर्की के 61 वर्षीय व्यक्ति, दुधली शिमला की 62 वर्षीय महिला, शिमला के 46 वर्षीय व्यक्ति, जोगिंद्रनगर मंडी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, लघाट जिला बिलासपुर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बंजार उपमंडल के मंगलौर क्षेत्र के तरगाली निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति व हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला की मौत हुई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में धर्मशाला के रक्कड़ के 30 वर्षीय व्यक्ति व फतेहपुर के गांव जरेश के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा चौपाल में बिजनल गांव की 50 वर्षीय महिला, लाहौल-स्पीति में 77 वर्षीय व्यक्ति, किन्नौर में 88 वर्षीय महिला व सोलन जिला के एमएमयू अस्पताल में शिमला के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में शुक्रवार को बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा सहित कोरोना के 832 नए मामल सामने आए हैं। इनमें शिमला के 202, मंडी के 150, कांगड़ा के 106, सोलन के 81, कुल्लू के 73, बिलासुपर के 54, हमीरपुर के 49, ऊना के 33, किन्नौर के 31, चम्बा के 29, लाहौल-स्पीति व सिरमौर के 12-12 लोग शामिल हैं। प्रदेश में जहां शुक्रवार को कोरोना के 832 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 490 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें श्मिला के 122, कुल्लू के 106, मंडी के 101, कांगड़ा के 71, किन्नौर व चम्बा के 21-21, बिलासपुर व हमीरपुर के 14-14, ऊना के 12, लाहौल-स्पीति के 5 व सिरमौर के 3 लोग शामिल हैं। प्रदेश मेें कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38329 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 8207 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News