Kangra: हिमाचल की युवा पीढ़ी काे बर्बाद करने की साजिश नाकाम, पंजाब की महिला तस्कर ''चिट्टे'' सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:18 PM (IST)
ठाकुरद्वारा/इंदौरा (गगन/अजीज): हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी काे नशे से बचाने के लिए पुलिस द्वारा छेड़ा गया अभियान लगातार रंग ला रहा है। इसी कड़ी में पुलिस जिला नूरपुर काे एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब की एक महिला तस्कर को 10.49 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपमंडल इंदौरा के तहत आने वाले क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियां हो सकती हैं। सूचना के आधार पर पुलिस काे गश्त करने के निर्देश दिए गए।
गश्त के दौरान पुलिस ने जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित हिल टॉप मंदिर के पास एक संदिग्ध महिला की तलाशी ली ताे उसके कब्जे से 10.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी महिला की पहचान गुरप्रीत कौर उर्फ गोगा, पत्नी मलकीत सिंह, निवासी गांव सांगोवाल, तहसील फिल्लौर व जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला को गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला यह नशा कहां से लाई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

