वोल्वो बस में सवार नेपाली युवक से 13.4 ग्राम चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 11:30 AM (IST)

सुंदरनगर : दिल्ली से मनाली जा रही एक वोल्वो बस से पुलिस की एक टीम ने एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया है। टीम ने युवक के पास से 13.4 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम मुख्य आरक्षी टेक चंद के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी। इस दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान बस में सवार अनिल कुमार पुत्र सोम बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल के कब्जे से 13.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी काठमांडू नेपाल का रहने वाला है लेकिन मौजूदा समय में आरोपी कुल्लू जिला के भुंतर में रहता है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को जल्द सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News