नौकरी से निकाले 108 व 102 एम्बुलैंस कर्मी मुखर, सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 10:09 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): 108 व 102 एम्बुलैंस सेवा से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नैशनल हैल्थ मिशन एमडी कार्यालय कसुम्पटी शिमला में हल्ला बोला व सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। 10 दिन से चला आंदोलन अचानक उग्र हो गया व कर्मचारी कसुम्पटी स्थित सड़क से उठकर एमडी एनएचएम के कार्यालय में धरने पर बैठ गए व न्याय की मांग करने लगे। धरना दोपहर एक बजे से शुरू हुआ व कई घंटों तक जारी रहा। इस दौरान अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों में कई दौर की वार्ता चलती रही। कर्मचारियों की बहाली के मुद्दे पर अधिकारियों की नीरसता से गुस्साए कर्मचारी तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग पर अड़े रहे व धरने पर डटे रहे। इस दौरान काफी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने कहा है कि सीटू पूरे प्रदेश के मजदूरों को लामबंद करके इन मजदूरों की बहाली की लड़ाई को तेज करेगा। इस आंदोलन के तहत जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों की लामबंदी होगी। इस क्रम में जेल भरो गिरफ्तारी, चक्का जाम, धरने, प्रदर्शन व रैलियां आदि शामिल हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार, एनएचएम व मैड स्वान फाऊंडेशन कम्पनी प्रबंधन को चेताया है कि वे मजदूरों की सेवाओं को यथावत जारी रखे अन्यथा उनके खिलाफ प्रदेशव्यापी मोर्चा बंदी होगी। उन्होंने एनएचएम प्रबंधन पर मैड स्वान फाऊंडेशन कंपनी से मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनएचएम कंपनी प्रबंधन के नाक तले पुरानी कंपनी जीवीके कर्मचारियों के कानूनी लाभों को दिए बगैर कार्य छोड़ गई है, परंतु वह खामोश है। इस धरने में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम, राज्य कमेटी सदस्य बालक राम, यूनियन संयोजक मनोहर लाल, सह संयोजक प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, राजेश चंदेल, मुनीश कुमार, रजनीश कुमार, भूपेंद्र सिंह, धीरज धीमान, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मवीर, रंजीव कुठियाला आदि मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here