जिंदगी की जंग : 10 वर्षीय बेटी कृतिका की दोनों किडनियां खराब, गरीब परिवार को मदद की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 03:15 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : कहते हैं कि जिंदगी कभी भी किसी भी ओर अपने कदम मोड़ देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है मंडी जिला की तहसील लडभड़ोल के एक परिवार के साथ। कृतिका तहसील लड़भडोल के गांव टपरेहड़ डाकघर पंडोल जिला मंडी से हैं। कृतिका की उम्र 10 साल की हैं। कृतिका किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। कृतिका के पापा मंजीत सिंह लुधियाना में किसी सब्जी की दुकान में काम करते हैं। परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं हैं कि वो बच्ची का ऑपरेशन करवा सके। मनजीत सिंह का कहना है कि वो तीन चार महीने से बेटी की बीमारी के चलते घर पर ही हैं।  

उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पपरोला में बेटी का इलाज करवाया उसके उपरांत मेडिकल कॉलेज टांडा में भी ट्रीटमेंट ली, लेकिन हालत ठीक ना होने के चलते 10 वर्षीय कृतिका को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई चंडीगढ़ में जांच करवाई तो पता चला कि कृतिका की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग चार से छः लाख रुपए की जरूरत है। मनजीत सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि इस मुसीबत के दौर में उनकी मदद की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News