ई-बिल पर मिलेगी 10 रुपए की छूट

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 11:27 AM (IST)

धर्मशाला : डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने व पर्यावरण मित्र मानदंडों को जमीन पर उतारने के लिए बी.एस.एन.एल. ने अपने पोस्टपेड टैलीफोन (लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल, वाई-मैक्स) उपभोक्ताओं को गो ग्रीन अभियान से जोड़ कर ई-बिल प्रणाली से जोड़ने जा रहा है जिसके अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को प्रिंटेड बिल प्रेषित नहीं किए जाएंगे। प्रदीप सिंह महाप्रबंधक दूरसंचार जिला धर्मशाला ने बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी धर्मशाला के बी.एस.एन.एल. उपभोक्ताओं को पारंपरिक बिल वितरण के स्थान पर ई-बिल प्रेषित किए जाएंगे। उसके उपरांत कांगड़ा व चम्बा के समूचे क्षेत्र को अभियान में शामिल किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि ई-मेल के साथ-2 उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. पर भी बिल प्रेषित होंगे जिस पर उपभोक्ता को 10 रुपए प्रति बिल की छूट भी मिलेगी। इस कदम से बिल समय पर न मिलने या गुम हो जाने संबंधी उपभोक्ताओं की शिकायतों से भी निजात मिल जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News