ढोंगी साधु ने ठगे पैसे व मोबाइल, जमकर हुई धुनाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2016 - 10:02 PM (IST)

नादौन: वीरवार को सरेड़ी में एक हरियाणा निवासी व्यक्ति जोकि साधु का रूप धारण कर गांव-गांव घूम रहा था, की लोगों ने खूब धुनाई की। हरियाणा निवासी हीरा पुत्र भेली राम गांव की भोली-भाली महिलाओं को तंत्र-मंत्र व जादू के टोटकों में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठ रहा था।

 

इस ढोंगी साधु ने सरेड़ी की एक महिला को बताया कि एक सप्ताह के अंदर उसके बच्चों के साथ कुछ अनहोनी घटना घट जाएगी, जिस पर महिला डर गई व उसने इस ढोंगी बाबा से उपाय पूछा। बाबा ने महिला को 1500 रुपए देने को कहा कि वह तंत्र-मंत्र से उसके बच्चों का इलाज कर देगा। महिला के पास 800 रुपए ही निकले। उसने 800 रुपए इस बाबा को दे दिए व तंत्र-मंत्र से उसे ठीक हो जाने का दावा कर आगे चला गया। इस बाबा ने आगे एक और परिवार को अपने झांसे में लेकर 9,000 रुपए का मोबाइल ठग लिया और वहां से रफूचक्कर हो गया।

 

जब गांव में यह बात फैली तो गांव के ही एक समझदार युवक सुरेश व अन्य लोगों ने इस ढोंगी बाबा को 10 किलोमीटर दूर एक गांव से पकड़ लिया व वापस उसे सरेड़ी ले आए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने इस ढोंगी बाबा की खूब छित्तर परेड की। पुलिस प्रभारी जोगिंद्र पाल ने मौके पर पहुंच कर इस ढोंगी बाबा व लोगों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस ने बाबा के पास से लोगों का लिया हुआ मोबाइल व पैसे उन्होंने वापस दिलवा दिए। एसएचओ ने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के मामले में कानून अपने हाथों में न लेकर पुलिस को सूचित करना चाहिए ताकि क्षेत्र में गैर-कानूनी कार्य करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News