करलाटा में सांप के डसने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 05:24 PM (IST)

स्वारघाट : स्वारघाट के साथ लगते एक गांव में सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंड के करलाटा निवासी अरुण लाल (35) पुत्र कृष्ण लाल के घर में सरसों के तेल का टीन रखा था जिसमें चूहा मरा पड़ा था। अरुण लाल उस तेल के टीन को उड़ेलने के लिए साथ लगते नाले में गया था कि वहां से वापस आते समय एक जहरीले सांप ने अरुण के पैर पर डस लिया। अकेला होने के कारण अरुण किसी तरह घर पहुंच गया।

 

वहां से उसके परिजन उसको अस्पताल ले जाने की बजाय उसे झाड़-फंूक के लिए रामशहर ले गए। झाड़-फूंक करने के बाद घर वापस आते ही रात को अरुण की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसके बाद अरुण के परिजन उसे नालागढ़ के एक अस्पताल ले गए जहां पर 10 घंटे डाक्टरों की निगरानी में रहकर भी हालत में कोई सुधार न होता देख डाक्टरों ने अरुण को पीजीआई रैफर कर दिया। चंडीगढ़ पहुंचने पर डाक्टरों ने अरुण की हालत को देखते हुए उसे डायलिसिस पर रखा लेकिन अरुण के शरीर में जहर की मात्रा ज्यादा फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और आखिरकार अरुण ने जिंदगी की जंग हार दी। अरुण अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व 2 बच्चे छोड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News