दर्दनाक हादसा: गऊशाला में भड़की आग से मवेशियों को बचाते समय जिंदा जला बुजुर्ग, बेटा भी झुलसा
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 01:21 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में शुक्रवार को एक गऊशाला में अचानक आग लग गई। इस दौरान मवेशियों को बचाते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं पिता को बचाते समय बेटा भी आग में आशिंक रुप से झुलस गया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय अनुरुद्ध सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना जोगिंद्रनगर शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर भराड़ू पंचायत के अलगावाडी गांव में सुबह करीब साढे़ 11 बजे पेश आई। गऊशाला में जब आग लगी तो उस दौरान मवेशी अंदर बंधे हुए थे, जिन्हें बचाते समय उक्त बुजुर्ग व्यक्ति आग में जिंदा जल गया। अपने पिता को बचाने के लिए बेटा सुरेश (40) भी आग में घुस गया, जिससे वह आंशिक रूप से झुलस गया। उसे जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अग्निकांड का पता चलते ही साथ लगते स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों तथा स्टाफ सहित बच्चों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। बाद में जोगिंद्रनगर से दमकल विभाग को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा दमकल विभाग के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद अनुरुद्ध सिंह के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जोगिंद्रनगर के तहसीलदार मुकुल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास में बुजुर्ग अनुरुद्ध सिंह की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here