सब इंस्पैक्टर पूजा की हिम्मत को सलाम, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 02:54 PM (IST)

हमीरपुर : कन्या भ्रूण हत्या मामले के गिरोह का पर्दाफाश कर उस गिरोह की महिला सदस्य का स्टिंग आप्रेशन करने वाली सब इंस्पैक्टर पूजा ने दुर्गा बन नारी शक्ति का परिचय दिया है। सब इंस्पैक्टर की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि उसने उक्त पूरे  स्टिंग आप्रेशन में जिस तरह से काम किया और गिरोह की सदस्य से मिली और उससे पूरे मामले की जानकारी एक सूक्ष्म कैमरे में इकट्ठा की वह वाक्य ही काबिलेतारीफ है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने में सब इंस्पैक्टर पूजा की अहम भूमिका रही है। जब इसके बारे में मामले की कामयाबी के बारे में पूजा से जाना गया तो उसने बताया कि डी.सी. हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति, एस.पी. रमण कुमारी मीणा और डी.एस.पी. रेणु शर्मा की गाइड लाइन और सहयोग से ही वह इस स्टिंग आप्रेशन को चुनी गई और उनके सहयोग से ही वह इसमें कामयाब रही।

महिला को रंगे हाथ पकड़ा
पूजा ने बताया कि जिस महिला को रंगे हाथ पकड़ा है उसने बताया कि वह गत 25 वर्षों से इस धंधे से जुड़ी है। अगर उक्त महिला ने गत 25 वर्षों में प्रतिवर्ष 1-1 बच्ची का भी गर्भपात करवाया होगा तो उसने कम से कम 25 बच्चियों को मारा है। अगर वे बच्चियां जिंदा होतीं तो आज उनमें से कोई आई.ए.एस. तो कोई पुलिस में अधिकारी बनी होती। उन्होंने कहा कि इस स्टिंग आप्रेशन को करने का सौभाग्य उसे मिला है जिसके लिए वह गर्व महसूस कर रही है। पूजा ने बताया कि भविष्य में भी वह ऐसे स्टिंग आप्रेशन करने के लिए तैयार रहेंगी ताकि समाज में गलत काम पूर्णतया समाप्त हो सके। इस स्टिंग आप्रेशन से मुझे हिम्मत मिली है कि मैं समाज में अपनी पुलिस की नौकरी में और अच्छा काम कर सकती हूं तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऐसी बुराइयों के प्रति जागरूक कर सकूं। 
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News