Exclusive: बीजेपी चुनाव समिति की गुपचुप बैठक, 68 सीटों के प्रत्याशियों पर बनी सहमति

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 06:29 PM (IST)

ऊना (सुरिंदर)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी चुनाव समिति की चंडीगढ़ में गुपचुप बैठक हुई है। ये बैठक चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यालय पर हुई। सांसद अनुराग ठाकुर को छोड़कर चुनाव समिति के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद थे। अनुराग गुजरात में पार्टी के प्रचार के लिए गए हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और शांता कुमार समेत बाकी सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद थे।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। अब ये लिस्ट बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दी जाएगी। शनिवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है उम्मीद है कि शनिवार रात तक बीजेपी लिस्ट जारी कर देगी। इससे पहले नैना देवी में भी चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News