पांवटा में नकदी व जेवरात चोरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 01:02 AM (IST)

पांवटा साहिब: वार्ड नम्बर 9 निवासी एक महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब घर के सभी सदस्य देहरादून गए थे तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा लिए। एसपी सिरमौर सौम्या साम्बाशिवन ने बताया कि राजकुमारी पत्नी ज्ञान चंद निवासी वार्ड नम्बर 9 पांवटा ने शिकायत में कहा कि घर के सभी सदस्य देहरादून गए हुए थे और जब वे वहां से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़ घर से नकदी व जेवरात आदि चुरा लिए हंै। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News