Sirmour: पांवटा साहिब में 212 ग्राम चरस सहित 1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 07:35 PM (IST)

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): पुलिस थाना पांवटा साहिब के तहत चरस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को एसआईयू टीम ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दिनेश वर्मा निवासी गांव पातलियों, तहसील पांवटा साहिब काफी समय से चरस बेचने का धंधा करता है और मालवा कॉटन के पास आते-जाते लोगों को चरस बेचने का काम कर रहा है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिनेश को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 212 ग्राम चरस बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।