Kangra: घर में सेंधमारी कर लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चाेर, CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:12 PM (IST)

गरली (सन्नी): जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बगली के वार्ड नंबर-2 में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने पवना देवी पत्नी स्वर्गीय मोहन लाल के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है जाेकि सीसीटीवी कैमरों में कैद हाे गई है। 

वारदात के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। चोरों ने बड़ी चालाकी से घर के तीन कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़े और अंदर रखे कीमती जेवरात तथा नकदी चुरा ले गए। चोरी के बाद जब सुबह पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने परिवार को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही मोइन थाना प्रभारी संजीव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला है कि इस वारदात में तीन लोग शामिल थे। हालांकि, सभी चोरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News