पांवटा साहिब: बाता नदी में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:08 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में एक दुखद घटना सामने आई है। बाता नदी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई जा रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। लापता व्यक्ति की पहचान छत्रपाल पुत्र रवि दत्त, निवासी झुग्गी क्षेत्र, पांवटा साहिब के रूप में हुई है।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, छत्रपाल नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि उसके भांजे ने अपनी मां को बताया कि मामा उफनती बाता नदी में नहाने जा रहे हैं। यह सुनते ही उसकी मां (छत्रपाल की बहन) गगन तुरंत नदी की ओर दौड़ी, लेकिन वहां छत्रपाल कहीं दिखाई नहीं दिए। नदी किनारे छत्रपाल की लोई (कंबल) और चप्पल मिली हैं, जिससे उनके नदी में डूबने का गहरा अंदेशा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवी सिंह, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और स्थानीय गोताखोरों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि नदी में जलस्तर काफी अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को खोज अभियान में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।

प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, जब तक छत्रपाल का कोई सुराग नहीं मिल जाता, यह अभियान जारी रहेगा। हालांकि, अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के पास न जाएं और किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं। पुलिस इस घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News