Kullu: पुलिस ने गुप्त सूचना पर घर में मारा छापा, चिट्टे और नकदी के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:54 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस काे एक और बड़ी सफलता मिली है। भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कलैहली इलाके में दबिश दी और इस दौरान दो लोगों को चिट्टा (हैरोइन) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई लोअर कलैहली, डाकघर बजौरा निवासी देवी सिंह (48) के आवास पर की गई। तलाशी के दौरान देवी सिंह और उसके साथ मौजूद खेम राज (35) निवासी बंजार, डाकघर बजौरा के कब्जे से करीब 13 ग्राम चिट्टा और 28,500 रुपए की नकदी बरामद की गई। प्राथमिक जांच में यह नकदी नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त से संबंधित प्रतीत हो रही है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।

एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के नैटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News