कबड्डी विश्वकप विजेता टीम के हीरो पहुंचे घर, हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 09:41 PM (IST)

बीबीएन: हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नालागढ़ के तहत गांव दभोटा निवासी अजय ठाकुर के दम पर टीम इंडिया कबड्डी चैम्पियन बन गई है। रविवार को चंडीगढ़ से लेकर दभोटा तक अजय ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया।


स्वागत समारोह में दून विस क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हरदीप बावा व जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान सहित अन्य नेता व संस्थाओं के पदाधिकारियों भी शामिल हुए तथा अजय को सम्मानित किया। स्टार रेडर अजय ठाकुर ने पहले हाफ में पिछड़ रही भारतीय टीम को संभाला और जीत की दहलीज पार करवाई।


अजय ठाकुर के पिता छोटू राम व माता राजिंद्र कौर सहित अन्य परिजन अजय की उपलब्धि से खासे खुश हैं उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। अजय ठाकुर ने नलागढ़ में पत्रकार वार्ता में कहा कि यह उनकी जिदंगी का सबसे हसीन पल है तथा वह अपनी टीम, परिजनों व हर देशवासी के शुक्रगुजार हैं, जिनकी दुआओं के बूते भारत की जीत यकीनी बनी। उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य अर्जुन अवार्ड जीतना है।


अजय ठाकुर की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक नालागढ़ लखविंद्र सिंह राणा, जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, अजय ठाकुर के पिता छोटू राम व माता राजिंद्र कौर, नगर परिषद अध्यक्ष नालागढ़ महेश गौतम, पार्षद नीरू शर्मा, पार्षद अमित जैन, नालागढ़ विकास मंच के संयोजक एनसी घई, कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, प्रधान संतोष कुमारी, जसपाल चंदेल, डा. अजीत पाल जैन,  हुसन चंद ठाकुर, अनिल शर्मा, शशि कौशल, गुरचरण सिंह, रफी मोहम्मद, आनंद सिंह ठाकुर, जरनैल सिंह चंदेल सहित अन्य नेताओं, जनप्रतिनिधियों व लोगों ने उसे बधाई दी।


दून विस क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी व हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि कबड्डी वल्र्ड कप विजेता अजय ठाकुर को डीएसपी या डीएसओ का पद देने की मांग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष उठाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News