Shimla: एचपीयू से संबद्धता प्राप्त कालेजों में स्नातक वार्षिक परीक्षाएं वीरवार से से
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्धता प्राप्त कालेजों में वीरवार से स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 152 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां पर 70 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय ने 20 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। बीए, बीएससी, बीकॉम व शास्त्री के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए कालेज प्रबंधनों को व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिए हैं।
इसी बीच अधिकांश कालेजों ने विद्यार्थियों के सीसीए अंक (इंटरनल/प्रैक्टीकल अवार्ड्स) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास ऑनलाइन भेज दिए हैं। इसके अलावा इन अवार्ड्स की वैरीफिकेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। हालांकि इस बीच अगर किसी विद्यार्थी के अवार्ड्स ऑनलाइन अपलोड नहीं हुए हैं और इनकी वैरीफिकेशन नहीं हुई है तो कालेज प्रबंधनों को तुरंत यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्य पूरा होने पर ही विद्यार्थियों के रोल नंबर जैनरेट होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि स्नातक वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।