शिमला में लुइस लियो पिंटो ने जीता ''रोमांच की रफ्तार'' का खिताब (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 03:04 PM (IST)

शिमला: किंग ऑफ हिमालय का खिताब पुर्तगाल के लुइस लियो पिंटो ने फिर से जीत लिया है। आपको बता दें कि पिंटो ने रिकार्ड तोड़ बढ़त करते हुए रविवार को हीरो साइकिल रैली के लिए निर्धारित रूट को शिमला में पूरा कर विजेता का मुकाम हासिल किया जबकि महिला वर्ग में यूके कैथरीन की विलिसन प्रथम रही। 


बताया जा रहा है कि लुइस ने इसे वर्ष 2015 में दूसरी बार जीता है। इससे पहले भी वर्ष 2013 में उन्होंने यह खिताब जीता था। उन्होंने 600 किलोमीटर लंबी 7 स्टेज की रेस को पूरा किया। हीरो साइकिल की ओर से आयोजित एमटीबी हिमालय साइकिल रैली का रविवार को शिमला में समापन उनके बाद पुर्तगाल की इल्डा पेरियेरा और नेपाल की लक्ष्मी मागर विजेता रहीं। वहीं दूसरी ओर मशहूर प्रो राइडर रेमंड डाइडजेन मास्टर सोलो श्रेणी में विजेता रहे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को इनाम दिया गया।


रैली के दौरान साइकिलिस्ट ने 70 डिग्री पर खड़ी पहाड़ियों, अनियंत्रित निचली पहाड़ियों, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और कई सिंगल ट्रैक्स को पार किया। तीनों राइडर्स लुइस लियो पिंटो, एंडी सीवाल्ड और पॉ जमोरा ने इस रेस को मशोबरा में एक साथ पूरा किया। आखिर में ओपन मेल सोलो श्रेणी और ओवरआल श्रेणी में लुइस पिंटो ने ऑवरऑल लीडर का खिताब जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News