जब हवा में अटक गई यात्रियों से भरी बस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2015 - 12:27 AM (IST)

मंडी : जाको रखे साइयां मार सके न कोए...कुछ ऐसा ही मंजर सोमवार सुबह एन.एच.-21 पर उस समय देखने को मिला, जब एक प्राइवेट बस ढांक पर हवा में लटक गई और यात्रियों की सांसें एकाएक थम गईं। बता दें कि रविवार रात से सोमवार दोपहर एक बजे तक जिला भर में हुई बारिश ने खूब तबाही मचाई है। पंडोह के निकट खोतीनाला में एक निजी बस पर पत्थर गिरने से बस सड़क से नीचे लटक गई। गनीमत रही कि बस सड़क के किनारे ही ब्यास नदी की ओर अटक गई और बस में सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए। निजी बस का संतुलन अगर थोड़ा-सा भी गड़बड़ाया होता तो बस ब्यास में डूब जाती।
सूचना मिलते ही पंडोह चौकी व औट थाना से पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कोई जानमाल का नुक्सान न होने और सभी यात्रियों के मौके से चले जाने के बाद बस मालिक ने कोई शिकायत नहीं की। बता दें कि पिछले 2 दिनों में 4 बसों पर पहाड़ी से चट्टानें गिर चुकी हैं और दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए हैं। अब यात्री बसों से सफर करने में गुरेज करने लगे हैं।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर डडौर पुल की अप्रोच को नुक्सान पहुंचा है। सुकेती एक बार फिर उफान पर आ गई। हालांकि मौसम साफ होने के बाद सुकेती का जल स्तर कम हो गया। बल्ह घाटी के भंगरोटू में संजय कुमार का 3 मंजिला मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया। घर के गिरने से पहले परिवार के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लूणापानी में जलभराव होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। तहसीलदार बल्ह जय गोपाल ने बताया कि बल्ह में हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है और जल्दी इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।