Shimla: 15 जुलाई से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 10:11 PM (IST)

रिकांगपिओ (राजकुमार): सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू की जाएगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तांगलिंग में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा कैंप किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर मेलिंगखटा में स्थापित किया जाएगा।
ऐसे मिलेगी अनुमति
पूर्ण यात्रा के दौरान तांगलिंग बेस कैंप में श्रद्धालुओं की मैडीकल फिटनैस सहित अन्य जांच के बाद यात्रा की अनुमति प्रदान की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से तांगलिंग से यात्रा के लिए सुबह 6 से 1 बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी, जबकि उसके बाद यात्रा को प्रतिबंधित किया जाएगा। वहीं बेस कैंप मेलिंगखटा से आगे किन्नर कैलाश के लिए रात 1 बजे से सुबह 6 तक यात्रा की जा सकेगी और इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को बीच में रुकने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा की दृष्टि से मेलिंगखटा एवं गुफा के पास क्यूआ.टी की टीम मौजूद रहेगी, जबकि श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप तंगलिंग, मेलिंगखटा एवं गुफा के पास स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी। यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को मिलिंगखटा के अतिरिक्त कहीं भी रुकने की अनुमति नहीं होगी।
टैंट सुविधा
मेलिंगखटा में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए 70 प्रतिशत टैंट सुविधा स्थानीय लोगों की ओर से मुहैया करवाई जाएगी, जबकि 30 प्रतिशत टैंट ऑक्शन के आधार पर लोगों को प्रदान किया जाएगा।
यात्रा समयावधि बढ़ाई
इससे पूर्व प्रशासन की ओर से यात्रा को 15 दिन की परमिशन दी जाती रही है मगर इस बार इस समयावधि को बढ़ाकर 45 दिन कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से यात्रा के लिए समय बढ़ाने से चोरी-छिपे यात्रा करने पर भी रोक लग सकती है। हालांकि चोरी-छिपे यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन की ओर से पहले ही जारी किए किए जा चुके हैं। मगर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यात्रा की समयावधि को बढ़ाया गया है।
किन्नर कैलाश यात्रा के लिए इस बार तांगलिंग के अतिरिक्त रिब्बा एवं पुरबनी से भी प्रशासन की ओर से यात्रा करवाए जाने का प्रयत्न किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से 2 अलग-अलग रैकी टीमें 5 जुलाई को दोनों रूट पर रैकी करेंगी। दोनों रैकी टीमें श्रद्धालुओं के सुरक्षा एव अन्य सुविधा संबंधी रिपोर्ट 7 जुलाई तक प्रशासन को सौंप देंगी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से यात्रा बारे निर्णय लिया जाएगा।
एसडीएम कल्पा अमित कलथाइक का कहना है कि यात्रा पूरी तरह मौसम पर निर्भर रहेगी। मौसम को देखते हुए फेरबदल किया जा सकता है। स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए तंगलिंग, मेलिंगखटा एवं गुफा के पास स्वास्थ्य टीमें मौजूद रहेंगी।