Himachal: मंडी के बल्द्वाड़ा में HRTC की बस हादसे का शिकार, 18 यात्रियों की ऐसे बची जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:09 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला के बल्द्वाड़ा में बुधवार काे एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार हाे गई। हादसे के दाैरान बस में करीब 17 से 18 यात्री सवार थे, जाेकि आंशिक रूप से घायल हाे गए। सभी घायलाें का बल्द्वाड़ा अस्पताल में उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार बस जाहू से वाया बल्द्वाड़ा हाेकर सुंदरनगर जा रही थी। जैसे ही बस बल्द्वाड़ा बाजार से कुछ दूरी पर स्थित नगराेटा नामक जगह पर पहुंची ताे इसी दौरान सड़क पर कीचड़ के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सड़क से नीचे ढलान में लुढ़क कर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अगर बस और नीचे लुढ़क जाती, तो जनहानि की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना मिलते ही बल्द्वाड़ा पुलिस थाना से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बल्द्वाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया।

बीएमओ बल्द्वाड़ा डाॅ. अनिल शर्मा ने बताया कि बस हादसे में 17 से 18 यात्रियाें काे मामूली चाेटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं हादसे के तुरंत बाद कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व महासचिव पवन ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलाें का हालचाल जाना। उधर, पुलिस द्वारा हादसे के कारणाें की जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News