सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन पर बनाया वृत्त चित्र

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2016 - 08:17 PM (IST)

पतलीकूहल: पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में शुक्रवार को सलमान खान ने ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग को ब्रेक देकर अपनी बीइंग ह्यूमन संस्था के लिए छोटे बच्चों को लेकर विज्ञापन और वृत्त चित्र शूट किया। इस वृत्त चित्र में बच्चों को कुल्लवी परिधान पहनाकर संस्था को प्रोमोट करने के लिए डॉक्यूमैंट्री तैयार की। बीइंग ह्यूमन संस्था हीरो सलमान खान की अपनी संस्था है जो असहाय व गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने के साथ उनका उपचार करती है। 

 

बता दें कि सलमान खान ने वर्ष 2007 में इस संस्था की नींव रखी थी जो करीब 200 बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनका भरण-पोषण करती आ रही है। मनाली में अपनी होम प्रोडक्शन निर्माणाधीन फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए पहुंचे सलमान खान ने समय निकालकर 7-8 बच्चों को लेकर एक वृत्त चित्र का निर्माण किया। सलमान खान की इस संस्था के माध्यम से 12 सितम्बर को मंडी के जोनल चिकित्सालय में एक मैडीकल कैंप का भी कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें वह गरीब व असहाय लोगों का इलाज संस्था के माध्यम से करवाएंगे। इस कैंप के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल भी मंडी आ रहा है।

 

कश्मीर में कफ्र्यू हटने का इंतजार
वर्ष 1962 में हुए भारत व चीन युद्ध की पृष्ठभूमि को लेकर ट्यूबलाइट की शूटिंग इन दिनों मनाली में चल रही है। अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के कई शॉट अभी कश्मीर घाटी में शूट होने बाकी हैं लेकिन कश्मीर में पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से माहौल तनावपूर्ण है और यह क्षेत्र कफ्र्यू की गिरफ्त में है। हीरो सलमान खान इसी इंतजार में हैं कि कब कश्मीर के हालात सुधरें और वह वहां का रुख करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News