Mandi: आत्मा राम बने राज्य पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 06:41 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): हिमाचल प्रदेश पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय चुनाव रविवार को सुंदरनगर में हरीश शर्मा की अध्यक्षता में हुए, जिनमें सभी जिलों से 288 डैलीगेट्स सहित करीब 500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अगले 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से गठित नई राज्य कार्यकारिणी में आत्मा राम शर्मा प्रधान, हुक्म सिंह महासचिव, वरिष्ठ उपप्रधान मंडी जोन से हरीश शर्मा, शिमला जोन से रविदत्त भारद्वाज तथा कांगड़ा जोन से कल्याण भंडारी चुने गए, जबकि उपप्रधान सेस राम ठाकुर व रोशन लाल वर्मा को चुना गया। इसके अलावा संत राम कौंडल वित्त सचिव, जगदीश पंवर ऑडीटर, लेख राज राणा, केडी शर्मा व जगदीश नड्डा मुख्य सलाहकार तथा कुलदीप गुलेरिया को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी अमरनाथ भारद्वाज, सुरेंद्र वर्मा, एनआर चौधरी सहित शिमला के प्रधान जवाहर लाल जोलटा, मंडी से हरीश शर्मा, सोलन से केडी शर्मा, बिलासपुर से जगदीश दिनेश, कुल्लू से सेस राम ठाकुर, लाहौल-स्पीति से रामनाथ बौद्ध, कांगड़ा से कृष्ण स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से एसके कौड़ा, सिरमौर से ओम प्रकाश शर्मा, चम्बा से ओंकार सिंह चौहान, पंचकूला से सुरेंद्र वर्मा, व नादौन से डीएस मिन्हास भी वहां मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News