धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द न हुआ तो शिवसेना करेगी कड़ा विरोध

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2016 - 10:52 AM (IST)

ज्वाली: शिवसेना हिन्दोस्तान के प्रदेशाध्यक्ष हरवंस पठानिया, शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत कटोच व युवा शिवसेना के प्रदेश प्रधान रमेश कालिया ने पंजाब के पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना से जो तथ्य उजागर हुए हैं, उससे पाकिस्तान का वह घिनौना चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान दोस्ती की भाषा नहीं समझता है।


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हालत मुंह में राम-राम व बगल में छुरी जैसी है। उन्होंने कहा कि भारत को भी पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा। उन्होंने मांग की है कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा को तुरंत बंद किया जाना चाहिए तथा धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच रद्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो शिवसेना क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News