MP अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा-फिर हमले का सोचा तो न जनाजा उठाने वाला मिलेगा और न रोने वाला
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:46 PM (IST)

नाहन/पांवटा साहिब (आशु): सिरमौर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 या फिर कारगिल का युद्ध हो, हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। अब ऑप्रेशन सिंदूर में भी भारत ने यह करके दिखाया है। अभी तक भारत ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को ध्वस्त किया है, जिसके बावजूद यदि पाकिस्तान ने अगली बार कोई आतंकवादी हमला भारत पर करने का सोचा तो न तो कोई जनाजा उठाने वाला मिलेगा और न ही उन जनाजों के साथ कोई रोने वाला मिलेगा।
अनुराग ठाकुर पांवटा साहिब और नाहन विधानसभा क्षेत्रों में सेना के सम्मान और भारत की शान में आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ चंद गज का कपड़ा नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने वाला राष्ट्रीय गौरव है। उन्होंने ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य की खूब सराहना की।
सांसद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिखाया है कि भारत कैसे प्रहार कर सकता है। भारतीय सेना ने जो किया, वह दुनिया के बड़े से बड़े मुल्क नहीं कर पाए। लिहाजा अब दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हो चुका है कि वहां की सरकार और सेना दोनों ही आतंकियों की जन्मदाता और पनाहगार है।
इससे पूर्व अनुराग ठाकुर ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के साथ पहले पांवटा साहिब और फिर दोपहर बाद नाहन विधानसभा क्षेत्र के शंभूवाला से माजरा तक नैशनल हाईवे पर खुद बाइक चलाकर तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here