नादौन के गगाल में दर्दनाक हादसा, 2 बाइकों की टक्कर में युवक की मौत (Video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 06:19 PM (IST)

ओवरटेक बना हादसे का कारण, काॅलेज छात्राओं सहित 4 घायल
हमीरपुर (गौरी):
शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 में नादौन के नजदीक गगाल गांव में बस को ओवरटेक करते हुए 2 बाइकों की आमने-सामने  टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी चपेट में आने से एक अन्य बाइक सवार और सड़क किनारे जा रहीं कॉलेज की 2 छात्राएं भी घायल हो गई हैं।
PunjabKesari, Nadaun Hospital Image

बताया जा रहा है कि उमेश कुमार (23) पुत्र राकेश कुमार निवासी धनपुर अपनी बाइक पर नादौन की ओर जा रहा था जबकि नवेश धीमान (32) पुत्र विजय कुमार निवासी रक्कड़ चौली अपनी बाइक पर हमीरपुर की ओर जा रहा था। गगाल गांव में बस को ओवरटेक करते हुए दोनों बाइक सवार आमने-सामने आ गए और जोरदार टक्कर होने से एक बाइक सवार करीब 15 फुट ऊपर उछल कर सफेदे के पेड़ से जा टकराया।

हादसे के बाद घायल नवेश धीमान को वहां से गुजर रहे बीडीसी वाइस चेयरमैन वीरेंद्र पठानिया ने अपनी कार में नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है जबकि उमेश को 108 एंबुलैंस द्वारा नादौन अस्पताल ले जाया गया, जिसने अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया। यही नहीं, हादसे के दौरान एक अन्य बाइक सवार अमन कुमार निवासी मझेली जोकि नादौन की ओर जा रहे थे, वह भी चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं टक्कर के दौरान दोनों बाइकें कई फुट फिसल कर सड़क के किनारे की ओर चली गईं, जिससे पैदल चल रहीं कॉलेज की 2 छात्राएं भी चपेट में आकर घायल हो गईं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News