Himachal: वोट चोरी के विरोध में राज्य निर्वाचन कार्यालय के बाहर गरजी युवा कांग्रेस, PM मोदी का पुतला फूंका
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:45 PM (IST)
शिमला (राक्टा): हिमाचल युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर वोट चोरी के विरोध में धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग के साथ ही केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए और लोकतंत्र बचाओ के नारे लगाए, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी, प्रदेश महासचिव डाॅ. रंजीत सिंह वर्मा व आर्यन चौहान के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों सहित कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में आर्यन चौहान ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एक बड़ा सच देश की जनता के सामने रखा है।
आर्यन चौहान ने चेताया कि यदि लोकतंत्र की हत्या पर रोक न लगी तो युवा कांग्रेस तीव्र और व्यापक आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के जो तथ्य पेश किए हैं, उस पर चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट की चोरी अब नहीं चलेगी और भाजपा के हर हथकंडों की पोल तथ्यों के साथ जनता के सामने खोली जाएगी।

