बिलासपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व ईसीजी की सुविधा न मिलने पर युवा कांग्रेस मुखर

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 04:58 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विरुद्ध रैली निकालकर जिलाधीश कार्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अल्ट्रासाउंड व ईसीजी की सुविधा लंबे अर्से से बन्द पड़ी है। जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने ऐलान किया है कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की दशा सुधारने का लिखित आश्वासन नहीं देते हैं तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान जिला बिलासपुर में हुए किट घोटाले की पुनः उच्चस्तरीय जांच की भी मांग उठाई गई है।
PunjabKesari, Youth Congress Protest Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News