Shimla: हिमाचल के बस अड्डों पर यात्रियों को सस्ती दरों पर मिलेगी ठहरने की सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 09:42 PM (IST)
शिमला (राजेश): हिमाचल के बस अड्डों पर अब जल्द ही निगम प्रबंधन यात्रियों को ठहरने की सुविधा भी प्रदान करेगा। अकसर कई बार यात्री बस अड्डों में किसी न किसी वजह से फंस जाते हैं और रात को बस अड्डे या आसपास कहीं होटल लेकर रहना पड़ता है। वहीं अन्य वजहों से भी बस अड्डों पर रुकना पड़ता है। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए निगम प्रबंधन चयनित बस अड्डों पर यात्री निवास के रूप में ‘अतिथि कक्ष’ स्थापित करेगा।
ये अतिथि कक्ष डोर मैटरी के रूप में भी बनाए जा सकते हैं। वहीं सस्ती दरों पर ये अतिथि कक्ष यात्रियों को मुहैया करवाए जाएंगे। यात्रियों को यह सुविधा देने के लिए अभी हाल में ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई निदेशक मंडल व बस अड्डा एवं विकास प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पर निगम कार्य शुरू करेगा।
दरें भी निर्धारित करेगा निगम
बस अड्डों पर प्रति यात्री के ठहरने की दरें अभी निर्धारित नहीं की गई हैं लेकिन यह दरें उचित मूल्य पर आधारित होंगी, जिससे व्यक्ति एक रात या दिन ठहरने के लिए आसानी से अदा कर सकेगा। जानकारी के अनुसार प्रति यात्री यह दरें से 100 रुपए या इससे भी अधिक रुपए हो सकती हैं, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
कई यात्रियों को मिलेगी सुविधा, लूट से भी बचेंगे यात्री
प्रदेश में हजारों यात्री दिन व रात एचआरटीसी की बसों में सफर करते हैं। ऐसे में कई बार बसें देरी से भी बस अड्डों पर पहुंचती हैं और दूसरे गंतव्य को जाने वाली बसें छूट जाती हैं और यात्री को मजबूरन बस अड्डे या कहीं होटल लेकर रुकना पड़ता है। वहीं कई बार सुबह जल्दी जाने वाली बस के लिए भी यात्री को बस अड्डे पर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे विभिन्न हालातों में यात्रियों को बस अड्डों पर रुकने की जरूरत पड़ती है। वहीं इससे यात्री लूट से भी बचेंगे क्योंकि कई बार बस छूटने के बाद टैक्सी ऑप्रेटर्ज रात को महंगी दरों पर टैक्सी किराया मांगते हैं। ऐसी लूट से भी यात्री बचेंगे।

