Himachal: 'वोट चोरी' पर बिफरी युवा कांग्रेस, हरियाणा में 25 लाख वोटों की गड़बड़ी का दावा, राजभवन घेराव का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 04:56 PM (IST)

शिमला (राक्टा): बिहार के चुनावी परिणाम भले ही उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हो, लेकिन कांग्रेस वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में मंगलवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी शेष नारायण ओझा ने राजीव भवन शिमला में एक पत्रकार वार्ता करते हुए दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, वे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। ओझा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग हरियाणा और बिहार में जनादेश छीनकर सत्ता पर कब्जा किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख से अधिक वोट चोरी किए गए।

मतदाता सूची में गड़बड़ी भाजपा सरकार की साजिश का हिस्सा
ओझा ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी भाजपा सरकार की साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस की जांच में हजारों ऐसे वोट पाए गए, जो काल्पनिक मकानों पर दर्ज हैं, साथ ही कई मृत व्यक्तियों के नाम सूची में अब भी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के नाम पर कई वोट दर्ज होना चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक ब्राजील की मॉडल के नाम पर 22 वोट दर्ज मिले हैं, जबकि एक विधानसभा क्षेत्र में एक ही महिला की 100 तस्वीरें मतदाता सूची में शामिल हैं। एक बूथ पर एक बुजुर्ग महिला के नाम से 223 वोट दर्ज पाए गए, जो असल में अस्तित्व में ही नहीं हैं।

भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा में जनादेश चुराया
 युकां नेता ने कहा कि राहुल गांधी के प्रस्तुत तथ्यों से स्पष्ट है कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा का जनमत चोरी किया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही कहा कि युवा कांग्रेस 20 नवम्बर को राजभवन का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस जनता का जनादेश चोरी नहीं होने देगी। देश के एक-एक नागरिक को अभियान के माध्यम से मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, जिससे वह मुकर नहीं सकती है। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक रजनीश मेहता, युकां प्रदेश महासचिव रणजीत वर्मा और आर्यन चौहान, मुकुल गुप्ता , शिमला युकां जिला अध्यक्ष कुणाल चौहान भी उपस्थित रहे।

तथ्य सामने फिर भी कार्रवाई नहीं
युकां नेता ओझा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ई.वी.एम पर पार्टी पहले से ही सवाल उठाती आई है और आज भी है। ऐसे में यदि चुनाव आयोग चाहता तो चुनाव बैलेट पेपर से करवा सकता था। इसी तरह अब वोट चोरी के मामले सामने आ रहे है, जिसके तथ्य भी है और चुनाव आयोग को जानकारी भी है लेकिन कार्रवाई कोई नहीं हो रही है। उल्टा आयोग किसी की गोद में बैठा कर तथ्यों को दरकिनार कर सवाल पूछ रहा है।

विचारधारा से कभी नहीं किया समझौता
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ओझा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया। भाजपा की तरह जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए युवा कांग्रेस किसी भी हद तक जाने को तैयार खड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News