हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 09:50 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): कस्बा जसूर में एक युवक ने हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़कर अपनी जान दे दी। मृतक युवक की पहचान राहुल (20) पुत्र लेख राज निवासी भलून, तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार को उस समय की बताई जा रही है, जब उक्त युवक सुबह करीब 10 बजे अपने घर से सब्जी मंडी जसूर के लिए निकला था। यहां वह आम की भराई का काम करता था। इस दौरान उक्त युवक सिनेमा हाल में उस हाई वोल्टेज टावर के पास आ गया और यहां उसने अपने जूते खोले, साथ में मोबाइल और पर्स भी नीचे रखा और फिर उक्त टावर पर चढ़ गया।
जैसे ही उक्त युवक आधे टावर पर चढ़ा तो हाई वोल्टेज तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के करंट से युवक का शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। जिस जगह उक्त घटना हुई है, वहां लोगों का आना-जाना भी कम था। इसलिए किसी को इस बारे पता नहीं चला। बुधवार सुबह जब उक्त जगह कुछ लोगों ने बुरी तरह झुलसे हुए शव को देखा तो इस बारे पुलिस को सूचित किया। नूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई, इस बारे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।