Kullu: पुलिस को नग्गर में मिली सफलता, हैरोइन और चरस के साथ नेपाल का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:09 PM (IST)
कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिला के पतलीकूहल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान पतलीकूहल पुलिस की टीम ने श्रों समीप वनोण मोड़ नग्गर क्षेत्र में 29 वर्षीय करन पुत्र रमेश निवासी नेपाल (वर्तमान में गांव रामशिला जुआणीरोपा, तहसील और जिला कुल्लू) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर करन के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) और 190 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की गई।
पुलिस ने करन के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
पतलीकूहल पुलिस थाना के प्रभारी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें नशे के कारोबार या इसके संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस तरह की सूचनाएं पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हो सकती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here