Chamba: नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 इंसुलिन सिरिंज और चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:02 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा शहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक कार सवार युवक को 6.76 ग्राम चिट्टे और 4 इंसुलिन सिरिंज के साथ रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस काे यह सफलता गश्त के दौरान मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की एक टीम सुल्तानपुर इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक सफेद रंग की ऑल्टो कार को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार युवक के कब्जे से 6.76 ग्राम चिट्टा और 4 इंसुलिन सिरिंज बरामद हुईं।

आरोपी की पहचान सूरज कुमार उर्फ किम्मू (31) पुत्र मान सिंह निवासी मोहल्ला एवं डाकघर सुल्तानपुर व जिला चम्बा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हितेश लखनपाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चम्बा सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि नशे के इस नैटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News