पुलिस ने ढली में चिट्टे के साथ दबोचा सोलन का युवक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 10:10 PM (IST)

शिमला (जस्टा): उपनगर ढली के तहत इंदर नगर में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा संग धर दबोचा है। युवक के पास से 1.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान कार्तिक शर्मा गांव बैली डाकघर सेरीघाट तहसील कंडाघाट जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब इंदर नगर में गश्त पर थी तो युवक सामने से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर युवक घबरा गया, ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इसके पास कोई नशीला पदार्थ हो सकता है।

पुलिस ने युवक की शक के आधार पर तलाशी ली, ऐसे में युवक के पास से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है। शीघ्र ही पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इसने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी, वही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। शीघ्र ही युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी शिमला मोहित चावला ने इस बात की पुष्टि की है। एक युवक को चिट्टा संग पकड़ा है। युवक से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News